DK Suresh On DK Shivkumar: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद अब यह तय हो गया है कि कर्नाटक के अगले सीएम सिद्धारमैया होंगे और राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. शिवकुमार के डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर उनके भाई डीके सुरेश खुश नहीं है.


एबीपी न्यूज से बातचीत में सुरेश ने कहा, मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन पार्टी आलाकमान और कर्नाटक के लोगों के लिए हम इस फैसले को स्वीकार कर रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस में बुधवार देर रात यह तय हुआ था कि सीएम के रूप में राज्य के सीएम की कमान सिद्धारमैया ही संभालेंगे लेकिन सिर्फ ढ़ाई साल के लिए. क्योंकि ढाई साल के बाद डीके शिवकुमार अगले सीएम होंगे. 






क्या बोले डीके शिवकुमार?
खुद को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी मेरी मां है, और मेरे लिए अंत में पार्टी आलाकमान और गांधी परिवार का फैसला ही अंतिम फैसला होता है. उन्होंने मुझको जो आदेश दिया है वही आदेश मेरे लिए अकाट्य है, उन्होंने मुझे जो कुछ भी करने को कहा है, मैं वही करूंगा. इसी बीच उनके भाई के बयान आने से प्रभाव पड़ने की आशंका है. 


अभी क्या हो रहा है? 
खबर लिखे जाने तक कर्नाटक के भावी सीएम सिद्धारमैया पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान उन्होंने पहले से उनका इंतजार कर रही मीडिया का कोई जवाब नहीं दिया. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आज शाम बेंगलूरू में एक मीटिंग भी होनी है.


कानून मंत्री पद से हटाए गए किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी