Yediyurappa on Congress: 'अगर कांग्रेस चुनाव में...', कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की चेतावनी
Yediyurappa On Congress Election Promises: कर्नाटक में कांग्रेस के 5 चुनावी वादों पर बीजेपी के दिग्गज नेता येदियुप्पा ने वादे पूरे नहीं होने पर सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है.
Yediyurppa Warns Congress: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई चुनावी वादे किए थे जिनमें से 5 वादों को सरकार बनते ही लागू करने का आश्वासन दिया गया. इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुप्पा ने गुरुवार (22 जून) को कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है और चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार पांच चुनावी वादों को लागू करने विफल रहती है तो बीजेपी सत्याग्रह करेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को लागू करने में विफल रहती है तो बीजेपी विधानसभा के अंदर और बाहर सत्याग्रह करेगी और सत्ता छोड़ने के लिए कहेगी. इस प्रदर्शन में वो भी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने चावल वाले मुद्दे पर अपनी बात रखी है.
कांग्रेस के 5 वादों पर येदियुरप्पा
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 5 चुनावी वादे किए थे. उनमें से सिर्फ महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरूआत की गई है और ये भी कई बाधाओं के बीच शुरू हुई है. अगर विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले अन्य चुनावी गारंटियों को लागू नहीं किया गया तो हम सदन के अंदर और बाहर सत्याग्रह करेंगे.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैं विधानसभा के सामने भी धरना देने के लिए तैयार हूं. इसलिए उन्हें तुरंत अपने चुनावी वादे पूरे करने चाहिए.” विधानसभा सत्र 3 से 14 जुलाई तक निर्धारित है, जिसमें नई सरकार अपना बजट पेश करेगी.
चावल के मुद्दे पर येदियुरप्पा
चावल के मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता ने कहा, “केंद्र ने कहीं नहीं कहा कि वह राज्य को चावल उपलब्ध कराएगा, इसलिए यह राज्य सरकार की ओर से लोगों के साथ विश्वासघात है. मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने केंद्र पर उंगली उठाए बिना सिद्धारमैया से गारंटी पूरी करने का आग्रह करते हुए कहा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी विधान सभा और परिषद के अंदर और बाहर 'सत्याग्रह' करने के लिए मजबूर होगी.”
ये भी पढ़ें: Karnataka Bandh: बिजली की बढ़ती कीमतों के खिलाफ KCCI ने किया कर्नाटक बंद का ऐलान, जानें क्या खुला, क्या बंद