Prajwal Revanna: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना कथित यौन शोषण के मामले में मुश्किलों का सामने कर रहे हैं. इस मामले में रेवन्ना के हासन जिले में स्थित आवास पर पुलिस ने एक नोटिस भी चस्पा किया है. हालांकि, रेवन्ना पर आई मुश्किलों के बीच यज्ञ का सहारा लिया जा रहा है. रेवन्ना के आवास पर बुधवार (1, मई) को हवन का आयोजन किया गया. इस दौरान पुजारी सुबह से ही पूजा-पाठ करते रहे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एचडी रेवन्ना ने कहा कि एसआईटी ने उनके घर पर एक नोटिस चिपकाया है, लेकिन नोटिस में क्या लिखा है, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ हर तरह का सहयोग करेंगे.
बेटे पर लगे आरोपों पर एचडी रेवन्ना ने तोड़ी चुप्पी
एचडी रेवन्ना ने कहा, ''मुझमें इन साजिशों का सामना करने की ताकत है. मैं इस जांच का सामना करूंगा. परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. रेवन्ना ने कहा कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं और कानूनी तरीके से इसे लड़ूंगा. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा''
एसआईटी ने बनाई तीन टीमें
इस बीच एसआईटी ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं. कर्नाटक में 26 अप्रैल को हुई वोटिंग से पहले प्रज्वल रेवन्ना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी के अनुरोध पर एसआईटी का गठन किया था. इस मामले को लेकर कर्नाटक की राजनीति में बयानबाजी का भी दौर जारी है.