Weather Update: दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसमी स्थिति के कारण कई जिलों में स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह वर्षा हो रही है. 


आईएमडी के मुताबिक, कर्नाटक के उत्तरी भागों के शुष्क क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा. एक अधिकारी ने तो ये तक कहा कि राज्य में ये स्थिति अगले चार दिनों तक रहने वाली है. भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकुरु, मैसूरु, कोडागु, चिकमंगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. राज्य मेंं जिस तरह की स्थिति बनी हुई है. अगर इसी तरह आगे भी रहा तो जनजीवन प्रभावित हो सकता है.


स्कूल, कॉलेज, सभी निजी संस्थान होंगे बंद


पुडुचेरी में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. गृह मंत्री ए नम्मसिवायम ने कहा कि भारी बारिश के मद्देनजर दोनों क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज, सभी निजी संस्थान और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल भी बंद रहेंगे. इसी के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की 62 टीमों की तैनाती की गई, जो सोमवार को अरोकोणम से पहुंची हैं.


तेज हवा से गिरे पेड़


तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर और अन्य जिलों में आज मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र स्पष्ट, निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है और इसके अवदाब में बदलने की आशंका है. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक. फिलहाल तेज हवा से गिरे पेड़ोंं को हटा दिया गया है. राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आईएमडी ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है. 


IT कंपनियों के कर्मियों को दिया गया वर्क फ्रॉम होम  


तमिलनाडु सरकार ने लोगों से मौसम संबंधी जानकारी पाने के लिए 'टीएन अलर्ट ऐप' का इस्तेमाल करने की अपील की है. आईटी कंपनियों के कर्मियों के लिए वर्क फ्रॉम होम जारी कर दिया है. हालांकि, मेट्रो रेल, विमान और ट्रेन सुविधा पर अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और तमिलनाडु आपदा मोचन बल को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से ही तैनात किया जाए. 


मछुआरों से समुद्र में जाने से बचने की सलाह


आंध्र प्रदेश के भी कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य में जोरदार मानसून गतिविधि देखने को मिल सकती है. रायलसीमा क्षेत्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा और एनटीआर जिलों के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश होने की आशंका है. एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुरमनाध ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और मछुआरों से समुद्र में जाने से बचने को कहा है.


यह भी पढ़ें- India Canada Relations: भारत से विवाद कनाडा के लिए कितना महंगा? जानें, कहां-कहां पड़ेगा असर