(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक: 20 मार्च से चुनावी अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष जिन स्थानों पर जाएंगे उनमें उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर और हासन के इलाके शामिल हैं. उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर में बीजेपी की मजबूत उपस्थिति है और हासन पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के प्रमुख एच डी देवगौड़ा का गृह जिला है.
बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च से चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे. पहले दो चरणों में राज्य के उत्तरी हिस्सों का दौरा करने वाले राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान दक्षिण तटीय और मलनाड इलाकों में जाएंगे.
DETAIL: चुनौतियों के चक्रव्यूह में फंसे राहुल गांधी क्या मोदी विरोधी मोर्चे के नेता बन पाएंगे ?
कांग्रेस अध्यक्ष जिन स्थानों पर जाएंगे उनमें उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर और हासन के इलाके शामिल हैं. उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर में बीजेपी की मजबूत उपस्थिति है और हासन पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के प्रमुख एच डी देवगौड़ा का गृह जिला है.
कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- वो नफरत की राजनीति करते हैं, हम प्यार की
पहले दो चरणों की तरह गांधी धार्मिक स्थलों का दौरा जारी रखेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह गोरखनाथेश्वर मंदिर, रोसारियो चर्च, उल्लाल दरगाह, श्रृंगेरी शरदंबा मंदिर और श्रृंगेरी मठ जाएंगे. वह जगदगुरु शंकराचार्य और श्रृंगेरी मठ के भारती तीर्थ स्वामीजी से मुलाकात करेंगे.