Bengaluru Rains: भारी बारिश और जलजमाव ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) की सूरत बिगाड़ दी है. भयंकर बारिश (Heavy Rain) की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि कर्मचारियों को ट्रैक्टर पर बैठकर मंगलवार को कार्यालय जाना पड़ा. वहीं जलजमाव की वजह से एक दुर्घटना की खबर भी सामने आई है. बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड इलाके के पास करंट लगने से एक 23 साल की लड़की अकिला की मौत हो गई. अकिला अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी.
जानकारी के मुताबिक अकिला के घर लौटने के रास्ते में सड़क पर चारों तरफ बारिश का पानी घुटने तक भरा था. बीच सड़क पर पानी के बीच अचानक उसकी स्कूटी बंद हो गई. अकिला ने स्कूटी को खींचकर किनारे करना चाहा, लेकिन वह स्कूटी का संतुलन खो बैठी और पानी में गिरने लगी.
खंभे को छूते ही लगा करंट
संभलने के लिए उसने बिजली के खंभे को पकड़ना चाहा कि खंभे को छूते ही उसे जोरदार करंट लगा. करंट लगते ही वह गिर पड़ी. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने BESCOM और नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया है और कहा कि उनकी लापरवाही के कारण अकिला की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
घरों-दफ्तरों में घुसा बारिश का पानी
बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई दूसरे जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. घर से लेकर दफ्तर तक चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कें जलमग्न हो गई हैं जिसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश और जलजमाव के कारण कई आईटी कंपनियों का काम प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने बेंगलुरु और अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
सीएम बोम्मई ने कही ये बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रभावित इलाकों में राज्य में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें तैनात करने और जलमग्न इलाकों से जल्द से जल्द पानी निकालने की बात कही है. उन्होंने पिछली सरकार पर इसका आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:
नार्को टेरर पर बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 3 देशों से गुजरकर भारत पहुंची 1200 करोड़ की ड्रग्स