Karnataka Rajyasabha Election 2024 News: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद मंगलवार शाम (27 फरवरी) से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल और एमएलसी रविकुमार ने मंगलवार देर रात इसे लेकर विधान सौधा पुलिस स्टेशन में नसीर हुसैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न की कई वीडियो रिकॉर्डिंग जमा की गई है और दावों की सत्यता की जांच के लिए वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे. दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि नसीर हुसैन की जीत के बाद मनाए गए जश्न में उनके समर्थकों ने "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए.
बीजेपी के नेताओं ने किया हमला
विपक्ष के नेता और बीजेपी के सदस्य आर अशोक ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए इस घटना को सिद्धारमैया शासन की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा बताया. उन्होंने लिखा, “टुकड़े गैंग...क्या आपने सोचा था कि तीन राज्यसभा सीटें जीतकर देश को फिर से विभाजित किया जा सकता है?”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
राज्य पार्टी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी के दामन में कई और देश-विरोधी जहर भरे हुए हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद का देशद्रोही नारा भारत के लोकतंत्र के मंदिर में गूंज रहा है. पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने भी इस घटना की निंदा की और इसे कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान समर्थकों को समर्थन देने का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा, "यह चिंताजनक घटना है कि देशद्रोहियों को विधानसभा में जगह दी गई है. मैं सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं."
बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल ने भी एक्स पर कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा, “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कांग्रेस पार्टी के रुख को साबित करते हैं. पुलिस को तुरंत नसीर हुसैन के समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए और अखंड भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों को कुचल देना चाहिए.”
जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने इस मामले में मांग की है कि ऐसे नारे लगाने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपं पर दी ये सफाई
बीजेपी की ओर से लगाए गए इस आरोप को सत्तारूढ़ कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि नसीर हुसैन के समर्थक जीत के बाद "नसीर साहब जिंदाबाद" के नारे लगा रहे थे. किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद जैसा नारा नहीं लगाया है. चुनाव जीतने वाले नसीर हुसैन ने भी इस तरह के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि इसके पीछे किसी उपद्रवी की शरारत हो सकती है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. दूसरी तरफ इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें कार्यकर्ताओं को केवल "नसीर साब जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए दिखाया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने दी पूरे राज्य में आंदोलन की चेतावनी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नसीर हुसैन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से पाकिस्तानी नारे लगाए गए हैं. इसकी निंदा करने के बजाय नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई झूठी खबर फैला रहा है, जो अधिक खतरनाक है. कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो पाकिस्तान के साथ दोस्ती करती थी. अब वे सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि इस पर उनकी क्या राय है. मैंने मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि इस पर उनकी क्या राय है? क्योंकि नसीर हुसैन मल्लिकार्जुन खरगे के शिष्य हैं. उन्हें स्पष्टीकरण देने दें, उन्हें इसकी निंदा करने दें. मैं कर्नाटक के गृह मंत्री से भी आग्रह करता हूं कि वे इसकी गंभीरता को ध्यान में रखें और इस पर बहुत गंभीरता से और कड़ी कार्रवाई करें. अन्यथा, भाजपा निश्चित रूप से पूरे कर्नाटक में आंदोलन करेगी.''
ये भी पढ़ें