Karnataka Politics: 'यह मेरा अनुमान है कि...', लोकसभा चुनाव का जिक्र कर सिद्धारमैया सरकार को लेकर कुमारस्वामी ने कर दी भविष्यवाणी
Karnataka News: कर्नाटक में हाल ही में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार का गठन किया है, अब क्षेत्रीय पार्टी जेडी(एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने सरकार के कार्यकाल को लेकर कटाक्ष किया है.
JDS On Congress: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के स्थिरता पर संदेह व्यक्त करते हुए जेडी(एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार (25 मई) को कहा कि राज्य सरकार का भविष्य लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बयान केवल राज्य में राजनीतिक स्थिति के उनके विश्लेषण पर आधारित है और इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि (अगले विधानसभा) चुनाव पांच साल बाद होंगे, क्या कुछ हो सकता है, मैं नहीं जानता, देखते हैं. मैं इतना जानता हूं कि इस सरकार का भविष्य आगामी संसदीय चुनाव के परिणामों पर निर्भर करेगा. मैं कोई बात छिपाकर नहीं बोल रहा हूं और न ही मैं कोई भविष्यवाणी कर रहा हूं.’’
'हम नहीं जानते आगे क्या होगा'
जेडी(एस) नेता ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के घटनाक्रम को देखते हुए उनकी राय में राज्य की राजनीति में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया के मित्रों के मन में ऐसा कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि मैं किसी के साथ हाथ मिलाकर कुछ करने की योजना बना रहा हूं. यह मेरा अनुमान है, क्योंकि हम नहीं जानते कि क्या घटनाक्रम हो सकते हैं.’
कुमारस्वामी विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद पार्टी की ओर से आयोजित ‘आत्मनिरीक्षण बैठक’ में जेडी (एस) नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सिर्फ 19 सीटें जीती हैं. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं.
जेडीएस की छवि बदलने पर दिया जोर
कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह उनकी लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो कोई भी पार्टी को आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेगा, उसे एक अवसर दिया जाएगा. वहीं पार्टी पर पूरे चुनाव के दौरान परिवारवादी पार्टी होने के आरोप लगे थे, जहां सभी पार्टीयां जेडी(एस) में परिवार के लोगों को ही मुख्यधारा में बनाए रखने का आरोप लगा रही थी.
इस सबसे से इतर कुमारस्वामी ने कहा कि वह जेडी (एस) से जुड़ी ‘‘देवेगौड़ा की पारिवारिक पार्टी’’ की छवि को बदलना चाहते हैं. और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ फिर से पार्टी को मजबूत कर आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं.