Karnataka Covid 19 Cases Update: देश में कोरोना मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रायल के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 19 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में इस वक्त कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 22.77% फीसदी दर्ज किया गया है. राज्य में 3,57,796 एक्टिव केस हैं.


वहीं महाराष्ट्र में आज 40,805 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं. वहीं 44 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मुंबई में आज कोरोना के 2550 नये मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना मरीज जो ठीक हो कर आज घर गए उनकी संख्या 217 आयी. वहीं कोरोना से आज 13 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में 2550 मरीजों में से 337 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. मुंबई में 37741 बेड्स में 4011 बेड फिलहाल उपयोग में हैं. मुंबई में फिलहाल 24 इमारतों को सील किया गया है. मुंबई में आज 45993 मरीजों की टेस्टिंग की गयी है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 19808 है.


कर्नाटक में 100 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज


कर्नाटक ने रविवार को अपनी शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली डोज लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने दावा किया है कि कर्नाटक देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. सुधाकर ने ट्वीट किया, “ हमने यह कर दिया. शत प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल करने में ठीक एक साल और सात दिन लगे. कर्नाटक देश (चार करोड़ से ज्यादा वयस्क आबादी) में यह कमाल हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन की इस उपलब्धि के लिए तारीफ की जानी चाहिए.






 


आंध्र प्रदेश में कोरोना का हाल


वहीं आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 21,80,634 हो गयी. इतनी अधिक संख्या में सामने आए नये मामलों ने पिछले साल अप्रैल-मई में महामारी की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दिनों की यादें ताजा कर दी हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 83,610 हो गयी. इसमें कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर करीब 32 प्रतिशत है. ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 3,969 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 20,82,482 हो गयी. इसमें कहा गया है कि संक्रमण से प्रदेश में चार और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही, राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 14,542 हो गयी.


ये भी पढ़ें- PM Modi ने इंडिया गेट पर Subhash Chandra Bose की होलोग्राम प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- ये आजादी के महानायक को राष्ट्र की श्रद्धांजलि


ये भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: यूपी में कौन मारेगा बाजी, पूर्वांचल-बुंदेलखंड-अवध और पश्चिमी यूपी में किसका दबदबा? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े