बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी. हालांकि विभाग ने इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है. राज्य में कोरोना वायरस के ब्रिटिश स्वरूप से अब तक 29 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.


ब्रिटेन से लौटे 64 लोग और उनके संपर्क में आए 26 लोग आरटी-पीसीआर जांच (कोविड के मौजूदा स्वरूप) में वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में 10 मार्च की शाम तक कुल नौ लाख 56 हजार 801 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 12,379 लोगों की मौत हो चुकी है. 9,36,947 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 7,456 है.


देश में इस साल पहली बार आए 22 हजार से ज्यादा मामले
देश में इस साल पहली बार 22 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. पिछले 24 घंटों में 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गई. इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 76 दिन बाद इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 25 दिसंबर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई. देश में अभी 1,89,226 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 फीसदी है. कुल 1 करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 फीसदी हो गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 फीसदी है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, ढाई महीने बाद आए 22 हजार से ज्यादा नए मामले


देश में बढ़ते कोरोना के लिए ये 6 राज्य हैं जिम्मेदार, इस साल पहली बार आए 22 हजार से ज्यादा मामले