नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका है. कर्नाटक में राहुल गांधी की अगुवाई में चुनाव लड़ी कांग्रेस सिर्फ 78 सीट तक ही सिमट गई. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला चुनाव था.


पासवान ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति का वर्तमान नहीं है उसका भविष्य क्या होगा. जब तक विपक्ष और उनके साझेदार दल राहुल को नेता के तौर पर स्वीकार नहीं करते तब तक उनका कोई भविष्य नहीं है. अब कर्नाटक में हार और सबको विश्वास नहीं लेने के लिए उनको हर कोई जिम्मेदार ठहरा रहा है.’’


रामविलास पासवान ने उम्मीद जताई है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार गठन करने में सफल रहेगी. बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन वो बहुमत के आंकड़े से दूर है.  राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए कुल 58 रैलियां और 5 रोड शो किया था. वहीं वे 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च पर गए थे.


कर्नाटक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. बहुमत का जादुई आंकड़ा 112 सीटों का है. अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस-बीएसपी गठबंधन को 38 सीटें मिली हैं.