Karnataka: खराब खाने के खिलाफ उठाई आवाज, हॉस्टल से निकाले गए दलित छात्र, JDS नेता बोले- ऐसा व्यवहार घिनौना है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सरकार से बेल्लारी के उपायुक्त को निलंबित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि खराब खाने के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया.
Karnatak Bad Food In Hostel: कर्नाटक के बेल्लारी में छात्रावास में खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसे जाने के विरोध में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को एक छात्रावास से निष्कासित करने का आदेश दिया गया है. जेडीएस विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा, "गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है."
उन्होंने कहा, "छात्रों की पुकार को सुने बिना इस घिनौने काम का आदेश देने वाले जिला आयुक्त और छात्रों को दंडित करने वाले जिला विभाग के अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए. इस संबंध में आवश्यक जांच की जानी चाहिए."
'छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार घिनौना है'
एचडी कुमारस्वामी ने आगे कहा कि दलितों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाली इस सरकार के शासन में एससी और एसटी समुदाय के छात्रों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह घिनौना है. कुमारस्वामी ने कहा कि यह निंदनीय है कि छात्रों के हितों की रक्षा करने वाला प्रशासन इस तरह के अलोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार करता है. समस्या का समाधान करें.
'आपका मुखौटा उतर गया है'
वहीं, नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने मंत्री और प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा, "बेल्लारी जिले के प्रभारी मंत्री श्रीरामुलु ने छात्रों के लिए खड़े होने के बजाय छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया, ये कितना सही है? आपका मुखौटा उतर गया है." सिद्धारमैया ने बेल्लारी के उपायुक्त को निलंबित करने का आग्रह किया.
प्रभारी मंत्री ने छात्रों को सुनाई खरी-खोटी
इस पूरे मामले में बेल्लारी प्रभारी मंत्री बी श्रीरामुलु ने देर रात डीसी आवास के सामने धरना देने गए छात्रों को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, "अगर छात्रों को कोई समस्या है, तो वो डीसी को लिखित में दें. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को देखा जाएगा. प्रशासन अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित है कि प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए."
ये भी पढ़ें- असम के सीएम ने बताई मां बनने की सही उम्र, कहा- महिलाओं को नहीं करना चाहिए बहुत इंतजार