Karnataka Shakti Scheme: कर्नाटक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू शख्स ने बस के किराए से बचने के लिए बुर्का पहन लिया. शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स ने बुर्का पहन रखा है और उसके पास एक बैग भी है. शख्स का नाम वीरभद्रैया मठपति बताया जा रहा है जिसने कर्नाटक सरकार की शक्ति योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा के चलते टिकट से बचने के लिए बुर्का पहन लिया. 


दरअसल, यह पूरा मामला कर्नाटक के धारवाड़ जिले का है, जहां एक हिंदू शख्स बस स्टॉप पर बुर्का पहने हुए दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम वीरभद्रैया मठपति है. लोगों को संदेह हुआ तो वो उसके पास जाकर पूछताछ करने लगे. शख्स अपना बचाव करने लगा और दावा करते हुए कहा, 'मैंने यह बुर्का इसलिए पहना है ताकि मैं भीख मांग सकूं...' हालांकि उसका जवाब लोगों को संतुष्ट नहीं कर सका. इतना ही नहीं शख्स के पास से एक महिला के आधार कार्ड की फॉटो कॉपी भी मिली.


क्या है शक्ति योजना?


शक्ति योजना के तहत, कर्नाटक में महिलाएं राज्य में सरकार द्वारा संचालित बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं. यह कांग्रेस पार्टी की पहली पांच चुनावी गारंटियों में से एक है जिसे पिछले महीने ही लागू किया गया है. इस मुफ्त यात्रा सेवा से रोजाना 41.8 लाख से अधिक महिला यात्रियों को लाभ मिल रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि इस योजना से राज्य के खजाने पर सालाना अनुमानित 4,051.56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 


शक्ति योजना केवल कर्नाटक की सामान्य राज्य-संचालित बस सेवाओं पर लागू होती है. मालूम हो कि ऐरावत, ऐरावत क्लब क्लास, ऐरावत गोल्ड क्लास, अंबारी, अंबारी ड्रीम क्लास, अंबारी उत्सव, फ्लाई बस, वायु वज्र, वज्र, नॉन-एसी स्लीपर, राजाहम्सा और ईवी पावर प्लस एसी बसों को योजना के तहत बाहर रखा गया है. 


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Politics Crisis: 'महाराष्ट्र को तोड़ना चाहती है बीजेपी', उद्धव ठाकरे बोले- पहले शिवसेना, अब एनसीपी, इसके बाद...