Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के बाद एक पान की दुकान के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. शख्स ने महिलाओं के लिए कर्नाटक सरकार की मुफ्त बस योजना को लेकर सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था. शख्स के खिलाफ आईपीसी धारा- 505, धारा-295 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


11 जून को गजेन्द्रगढ़ के रहने वाले यमनप्पा मागेरी ने अपने फेसबुक पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की आलोचना करते हुए उन पर शक्ति योजना को लेकर एक समुदाय का पक्ष लेने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले के बाद पान की दुकान के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि यमनप्पा ने न केवल सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है बल्कि एक समुदाय की भावनाओं को भी उकसाने का काम किया है.


इससे पहले स्कूल टीचर ने पोस्ट कर लगाया था ये आरोप


पिछले महीने भी ऐसा ही एक मामला सुनने में आया था, जब चित्रदुर्ग के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने फ्री योजनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए टीचर शांतामूर्ति एमजी ने लिखा था कि आप मुफ्त उपहार दिए बिना और क्या कर सकते हैं. इसके साथ ही स्कूल टीचर ने अपनी इस फेसबुक पोस्ट में अलग-अलग सीएम कार्यकाल के दौरान कर्ज का जिक्र किया था.


स्कूल टीचर शांतामूर्ति एमजी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था कि पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के कार्यकाल में 3,590 करोड़ रुपये, धरम सिंह 15,635 करोड़ रुपये, एचडी कुमारस्वामी 3,545 करोड़ रुपये, बीएस येदियुरप्पा 25,653 करोड़ रुपये, डीवी सदानंद गौड़ा 9,464 करोड़ रुपये, जगदीश शेट्टार 13,464 करोड़ रुपये और सिद्धारमैया ने 42,000 करोड़ का कर्ज किया. इस फेसबुक पोस्ट के बाद स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें:-


गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, भीड़ का पुलिस चौकी पर हमला, जमकर पथराव और आगजनी