Shivamogga Communal Clash: कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किया गया नदीम (Nadeem) इससे पहले भी सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) में आरोपी रहा है. 2016 के गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश विसर्जन यात्रा में चप्पल फेंक कर हिंसा की साजिश की थी. 
पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस वक्त शिवमोगा टाउन में तैनात किए गए हैं. 


पुलिस ने यह भी कहा कि गणेश चतुर्थी के मद्देनजर फिलहाल यहां सिक्योरिटी मजबूत रखी जाएगी ताकि आने वाले दिनों में कोई और सांप्रदायिक हिंसा ना हो. एडीजीपी आलोक कुमार (ADGP Alok Kumar) ने इलाके का जायजा लिया. संवेदनशील इलाकों में इस वक्त बैरिकेडिंग की गई है. 


पुलिस ने गोली मारकर अपराधी को किया जख्मी


शिवमोगा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 30 साल के शख्स पर फायरिंग कर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि शख्स ने मंगलवार तड़के एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करने के बाद कथित तौर पर भागने की कोशिश की थी. जबीउल्ला ने कॉन्स्टेबल पर चाकू चलाई, जिसके बाद उस पर 2 राउंड फायरिंग की गई. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 


क्या प्लानिंग के साथ हिंसा फैलाने की हुई कोशिश?


चाकू से जिस प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति पर हमला किया गया, वह राजस्थान से है और शिवमोगा में कपड़े का व्यापारी है. पुलिस ने कहा उसका पोस्टर विवाद से कुछ कनेक्शन नहीं था. फिर भी आरोपियों ने उस पर हमला किया पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सोमवार को ही जेसी नगर निवासी 25 वर्षीय नदीम और बुद्ध नगर निवासी 25 वर्षीय अब्दुल रहमान (Abdul Rahman) को गिरफ्तार किया था. पुलिस फिलहाल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों के लिंक पीएफआई से जुड़े हैं. साथ ही पुलिस को शक है कि यह सब कुछ प्री प्लान था. इसलिए सब तैयारी के साथ प्लान कर हिंसा करने की कोशिश की गई.


क्या है मामला?


गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में स्थानीय आमिर अहमद सर्कल पर हिंदुत्व के प्रतीक विनायक दामोदर सावरकर (Veer Savarkar) और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) का पोस्टर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. जिससे अधिकारियों को कर्फ्यू लागू करने को मजबूर होना पड़ा है. वहीं शिवमोगा के डीसी आर सेल्वमणि ने मंगलवार को शिवमोगा शहर और भद्रावती शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज बंद करने का भी आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर 18 अगस्त तक कर्फ्यू लागू रहेगा. फिलहाल तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में है.


ये भी पढ़ें:


Curfew In Shivamogga: कर्नाटक में वीर सावरकर के पोस्टर पर विवाद, शिवमोगा में तनाव के बाद लगाया गया कर्फ्यू


Telangana में केसीआर की पार्टी के सदस्य की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस