Karnataka News: कर्नाटक में श्री राम सेना (Sri Ram Sene) के जिलाध्यक्ष रविकुमार कोकिटकर (Ravi Kokitkar) पर हमला हो गया. अज्ञात हमलावरों ने उन्‍हें राज्‍य के बेलगावी में हिंदलगा गांव (Hindalaga Village) के निकट निशाना बनाया. बाइक पर आए हमलावरों ने गोलियां चलाईं. इस हमले में रविकुमार कोकिटकर और उनके ड्राइवर दोनों घायल हो गए. हालांकि, चोटें ज्‍यादा नहीं आईं, और वे बच गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है.


रविकुमार कोकिटकर पर चलाई गई गोली


न्‍यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्री राम सेना के जिलाध्यक्ष रविकुमार कोकिटकर पर हमला होने की घटना के बाद उन्‍हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रविकुमार कोकिटकर और उनके ड्राइवर को अस्पताल कराया गया है. राहत की बात यह है कि वे खतरे से बाहर हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा क‍ि घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस पीडि़तों से बात करेगी. 


अस्‍पताल में भर्ती कराए गए दोनों घायल


इस घटना के बाद कर्नाटक के बेलगावी ग्रामीण पुलिस थाने (Belagavi Rural Police Station) में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुई, जब कोकिटकर अपने ड्राइवर मनोज देसुरकर और दो अन्य के साथ अपनी कार में बेलगावी शहर से हिंदलगा गांव जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, श्री राम सेना के जिलाध्यक्ष रविकुमार कोकिटकर पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है.


बेलगावी ग्रामीण पुलिस ने केस दर्ज किया 


बताया जा रहा है कि गोली रविकुमार कोकिटकर की ठुड्डी पर लगी और वह घायल हो गए, और गोली हाथ में लगने से उनका ड्राइवर भी घायल हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और बेलगावी ग्रामीण पुलिस आगे की जांच में जुटी है.


संगठन के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने इस घटना की निंदा की और उन्‍होंने कहा कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए खड़े हैं और इस तरह के हमलों से भयभीत नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें: BJP पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के चुनावी मिशन में जुटी, PM मोदी ने नागालैंड के लोगों को विकास कार्यों के लिए दी बधाई, जानिए क्‍या कहा?