कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए शुरू की बस सेवा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
केएसआरटीसी ने मंगलवार से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए बस सेवा फिर से शुरू कर दी है. इस दौरान बसों में यात्रा करते समय यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है.
![कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए शुरू की बस सेवा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी Karnataka starts bus service for Andhra and Telangana, it is necessary to follow Covid 19 protocol कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए शुरू की बस सेवा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/ee749b492c2202d67879c58005564d02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन के नियमों में ढील के बाद मंगलवार से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए बस संचालन फिर से शुरू कर दिया है. केएसआरटीसी के मुताबिक अंतरराज्यीय सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हुई हैं. दरअसल शनिवार को कर्नाटक सरकार ने कहा था कि बसों को 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है. वहीं कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए यात्रियों को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं केएसआरटीसी ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बाद एक बयान में कहा कि 'कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम 22 जून से संबंधित राज्यों के दिशानिर्देशों के अनुसार यातायात 50% बैठने की क्षमता के आधार पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए फिर से शुरू करेगा'. इसके लिए सभी यात्रियों को निगम की बसों में यात्रा करते समय मास्क पहनना जरूरी है और कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. केएसआरटीसी ने रविवार को बताया था कि वो शुरुआत में 3,000 बसों के साथ सेवाएं शुरू करेगा.
कैसे बुक होगी टिकट?
यात्री केएसआरटीसी की वेबसाइट या इसके फ्रेंचाइजी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं केएसआरटीसी ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 080-26252625 का भी उल्लेख किया है.
मैसूर में नहीं कर सकेंगे यात्रा
केएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि 'कर्नाटक सरकार ने मैसूर जिले को छोड़कर राज्य में लगाए गए कोविड 19 प्रतिबंधों में ढील देने के आदेश जारी किए हैं और 50% बैठने की क्षमता के साथ बस संचालन की अनुमति दी है'.
इसे भी पढ़ेंः
नेपाल के पीएम ओली बोले- हमारे यहां हुई थी योग की उत्पत्ति, तब भारत का नहीं था कोई अस्तित्व
उत्तराखंड में बीजेपी को फिर बदलना पड़ सकता है मुख्यमंत्री? कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)