Karnataka: स्कूल में खुले में टॉयलेट जाने को मजबूर स्टूडेंट्स, साड़ी की दीवार बनाकर चला रहे काम
Karnataka News: गांववालों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने खुद बच्चों को खुले में शौचालय इस्तेमाल करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि कई सालों पहले स्कूल में टॉयलेट की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी.
Karnataka School Open Toilet: कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की 'हर घर शौचालय' योजना का मजाक उड़ाती एक घटना सामने आई है. गांव के एक सरकारी स्कूल में बने ओपन टॉयलेट (Open Toilet) में एक साड़ी दीवार का काम कर रही है. स्कूल में टॉलेट के लिए एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक साड़ी को डंडों की मदद से बांधा गया है. सरकारी स्कूल में बने इस अनोखे टॉयलेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक, इस सरकारी स्कूल में सात लड़कियां और 6 लड़के हैं, जो इस ओपन टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले ही स्कूल में बने टॉयेलट की बिल्डिंग खराब हो गई थी. उसके बाद से ही इसका इस्तेमाल बंद हो गया था. इतना ही नहीं स्कूल में पानी का भी व्यवस्था भी कुछ खास अच्छी नहीं है. पानी के लिए स्कूल में एक खुला टैंक रखा गया है. उसके साथ ही वहां पर एक बाल्टी और प्लास्टिक का मग रखा गया है.
प्रशासन ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि जिस स्कूल के टॉयलेट की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो कर्नाटक के शिवमोग्गा के जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर दूर बरुवे गांव के एक इलाके में स्थित है. गांव के सबसे नजदीक का शहर सागर है, जो इससे 60 किलोमीटर दूर स्थित है. तस्वीरों के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि स्कूल की हालत को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आते ही स्कूल में सभी सुविधाओं को तुरंत इंतजाम किया जाएगा.
गांववालों ने लगाया आरोप
सरकारी स्कूल में बदइंतजामी को लेकर गांव के लोगों में खासा नाराजगी है. गांववालों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने खुद बच्चों को खुले में शौचालय इस्तेमाल करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि कई सालों पहले स्कूल में टॉयलेट की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने भी गांववालों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. हर बार केवल यह आश्वासन दे दिया जाता कि जल्द ही इसकी मरम्मत करा दी जाएगी, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी इसकी हालत वैसी ही है. इसकी वजह से स्कूल में बच्चें खुले में शौचालय का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं.
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
कर्नाटक में अगले साल मई के आसपास विधानसभा की 224 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इस समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हैं. ऐसे में कर्नाटक में सरकारी स्कूल की इस बदइंतजामी को लेकर विपक्ष जरूर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. बीजेपी ने अभी से कर्नाटक चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य की 224 सीटों पर चुनाव लड़ने फैसला किया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मंगलवार (13 दिसंबर) को पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई थी.
इसे भी पढ़ेंः-