Domestic Violence: कर्नाटक के चामुण्डेश्वरी नगर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर में मिला है. पुलिस के अनुसार व्यक्ति की मौत उसकी पत्नी द्वारा उत्पीड़न किए जाने की वजह से हुई है. ये घटना उस समय सामने आई जब व्यक्ति के परिवार वाले चर्च से वापस घर लौटे.


शुरुआती जांच के अनुसार मृतक और उसकी पत्नी की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही दोनों में विवाद की शुरुआत हो गई, जिसके चलते वे अलग रहने लगे थे. मृतक की पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन किया था और अपने भरण-पोषण के लिए 20 लाख की मांग की थी.


आत्महत्या के नोट में पत्नी पर लगे गंभीर आरोप


मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके परिवारवाले रविवार (26 जनवरी) को चर्च गए थे और जब वे घर लौटे तो उनके भाई का शव फांसी से लटका हुआ मिला. उन्होंने अपने भाई का आत्महत्या नोट भी शेयर किया जिसमें लिखा था "पापा मुझे माफ करना मेरी पत्नी पिंकी मुझे मार रही है वह मेरी मौत चाहती है... मैं अपनी पत्नी के अत्याचार की वजह से मर रहा हूं."


परिवार का कहना है कि मृतक ने तीन महीने पहले अपनी नौकरी खो दी थी जो उसके और उसकी पत्नी के बीच तनाव को और बढ़ा दिया था. मृतक के भाई ने कहा "हम चाहते हैं कि मेरे भाई को न्याय मिले और उस महिला को गिरफ्तार किया जाए. कोई भी व्यक्ति मेरे भाई जैसे कष्ट नहीं सहना चाहिए."


पुलिस ने दर्ज किया मामला 


पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मृतक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस इस मामले में गहरी छानबीन कर रही है.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी...गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड