कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई स्कूलों में धमकी वाला ई-मेल मिलने से अफरातफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है. इन स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है.


बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को कहा कि शहर के सात स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है.  पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरू के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.


उन्होंने कहा कि एक अभ्यास है और उसके अनुसार बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि ई-मेल के आधार पर हमारी टीम मौके पर जांच कर रही है... जब और जानकारी आएगी, तो इसे आपके (मीडिया) के साथ साझा किया जाएगा.


क्या लिखा था ई-मेल में


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बमों को लेकर धमकी भरा मैसेज ई-मेल के जरिए भेजा गया. यह संदेह है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुबह 10:45 बजे, 11:09 बजे और 11:36 बजे तीन ई-मेल भेजे गए हैं. मैसेज के बाद सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया और परिसर खाली करा दिया गया. पुलिस को सतर्क किया गया और इसके तुरंत बाद वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचे और ई-मेल की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं. बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भी अलर्ट कर दिया गया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-मेल में लिखा आपके स्कूल में एक शक्तिशाली बम लगाया गया है, मजाक नहीं है, यह मजाक नहीं है, आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है, तुरंत पुलिस को बुलाओ, सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है जिनमें आप भी हैं, देर न करें, अब सब कुछ आपके हाथ में है.


ये भी पढ़ें- स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एक्शन... पाक के सियासी ड्रामे का जानें कौन है डायरेक्टर, क्या हो सकता है इमरान के खिलाफ एक्शन


अजान विवाद को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने बताया बकवास, कहा- ये भी कोई मुद्दा है क्या