Flood in India: कर्नाटक से लेकर बिहार तक कई जिलों में बाढ़ मचा रही तबाही, सड़कें हुई जलमग्न, घरों में भी घुसा पानी
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कर्नाटक से लेकर बिहार तक बारिश की वजह से सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Flood in India: कर्नाटक से लेकर बिहार तक कई जिलों में बाढ़ मचा रही तबाही, सड़कें हुई जलमग्न, घरों में भी घुसा पानी Karnataka to Bihar, floods wreaking havoc in many districts, roads submerged, water entered homes Flood in India: कर्नाटक से लेकर बिहार तक कई जिलों में बाढ़ मचा रही तबाही, सड़कें हुई जलमग्न, घरों में भी घुसा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/65a24a89062eb927981e1bbe5fc2d0fc1660442620624282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flood: देश में पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक बार फिर भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कर्नाटक में इन दिनों हर गली और शहर में सैलाब देखने को मिल रहा है.सबसे ज्यादा मार आईटी सिटी बेंगलुरु पर पड़ी है. तीन दिन से बेंगलुरु सैलाब के आगे दम तोड़ रहा है.वही मौसम विभाग ने बेंगलुरु के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि आईटी सिटी बेंगलुरु में करीब 90 साल बाद पहली बार ऐसी बारिश हुई कि बेंगलुरु बेहाल हो गया है. यहां की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और लोगों की गाड़ियां भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं. बेंगलुरु का आईटी हब कहा जाने वाला व्हाइट फील्ड इलाका भी पूरी तरह जलमग्न है. वहीं सिलिकॉन सिटी का हर इलाका पानी में डूबा नजर आ रहा है.इधर रेस्क्यू टीम लगातार फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है
12 दिन के बच्चे को मां के साथ किया गया रेस्क्यू
कर्नाटक के बेलगावी में भारी बारिश की वजह से सैलाब में एक परिवार फंस गया, जिसे बचाने के लिए लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला. यहां भारी बारिश की वजह से आया सैलाब लोगों के घरों में घुस गया. जगलमग्न नजर आ रहे घरों में एक 12 दिन का नवजात भी अपनी मां के साथ फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस डरावने मंजर के बीच ह्यूमन चेन बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मां और उसके 12 दिन के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
कर्नाटक के गडक में भी भारी बारिश हुई है जिससे नदी नाले सब उफान पर आ गए हैं.सड़कों पर सैलाब आ गया है. गाड़ियां पानी में डूबकर आवाजाही को मजबूर हैं,जबकि किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
मेघालय में भारी बारिश के बीच हुआ लैंड स्लाइड
उधर मेघालय में भी जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों की मुसीबत पहले ही बढ़ी हुई थी इस बीच लैंड स्लाइड भी हुआ है.लैंडस्लाइड की वजह से सोनपुरा टनल के आसपास रास्ता प्रभावित हो गया है.लैंडस्लाइड के बाद रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुट गई...
स्मार्ट सिटी गुवाहाटी में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न
स्मार्ट सिटी गुवाहाटी में भी कल हुई भारी बारिश से सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं हैं. सड़कों जलमग्न नजर आ रही है. वहीं सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. साइकिल से लेकर स्कूटी और कार सवारों को सड़को पर जमा हुए पानी से ही गुजरना पड़ रहा है. इस दौरान कई वाहनों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें चलानें में लोगों को काफी दिक्कत भी हुई.
औरंगाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बारिश की वजह से पॉश इलाके में पानी भर गया है. वीडियो में ऑटो चालक सड़कों पर भरे पानी में अपने वाहन को धक्का मारकर ले जाता नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को औरंगाबाद से AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया है. इम्मितायज जलील ने सरकार से सवाल किया है कि जब सांसद आवास के बाहर ऐसी बदहाली की तस्वीर देखने को मिल रही है तो बाकी इलाकों में क्या हाल होगा.
बिहार में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात
देश के पूर्वी हिस्से बिहार में भी बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा हैं. सीतामढ़ी से लेकर कैमूर तक कई इलाके जलमग्न हैं. सीतामढ़ी में बारिश की वजह से हरदा नदी उफान पर है और गांव में बाढ़ के हालात बन गए हैं.परवाहा लालबंदी पथ के आसपास सड़क पर घुटने तक पानी भर गया जिससे आसपास के घरों में भी पानी घुस गया. कल एक घंटे की बारिश ने कैमूर शहर को भी पानी-पानी कर दिया.बदहाली का आलम ऐसा है कि मोहनिया के सरकारी अस्पताल में पानी घुस गया. मरीज बेड के ऊप हैं और नीचे भरा हुआ है. अस्पताल का कोई ऐसा कोना नजर नहीं आया जहां पानी ने अपना डेरा ना जमाया हो. इधर बिहार के कटिहार में भी बाढ़ जैसा हालात बन गए हैं. यहां भी बारिश की वजह से नदियां में उफान पर हैं और गांव में पानी घुसने लगा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. कटिहार के ज्यादातर ब्लॉक में कमोबेश यही मंजर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)