कर्नाटकः कल राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलेंगे येदियुरप्पा, पहले पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे बात
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इसके बाद विकास के एक नए युग की शुरुआत होगी.
नई दिल्लीः कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद कर्नाटक में नई सरकार बनाने की दिशा में काम शुरू होता दिखाई दे रहा है. अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वो कल राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो पहले प्रधानमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे, उसके बाद ही राज्यपाल से मिलने जाएंगे.
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित न कर पाने के बाद कुमारस्वामी सरकार गिर गई. इस के बाद कर्नाटक के नए सीएम बनने जा रहे कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अब से विकास के एक नए युग की शुरुआत होगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये कर्नाटक के लोगों और लोकतंत्र की जीत है, लोग कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुके थे. अब मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नई सरकार आने के बाद विकास के नए युग की शुरुआत होगी.
कर्नाटक के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनका मुख्य फोकस राज्य के किसानों पर रहेगा जो सूखे और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे किसान सूखे और अन्य दिक्कतों से परेशान हैं और मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि किसानों को और ज्यादा महत्ता दी जाएगी जिससे वो लोग खुशी से जीवन बिता सकें. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे ही उनकी नई सरकार चार्ज संभालेगी वो इस बारे में जितना जल्दी हो सकेगा फैसला लेगी.
कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हुए BSP विधायक, मायावती ने पार्टी से निकाला
ठीक 14 महीने में गिर गई कुमारस्वामी की सरकार, कल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे BJP के येदियुरप्पा
कर्नाटक: येदियुरप्पा के शपथ लेने के बाद मुंबई से लौटेंगे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक
सरकार गिरने के बाद कर्नाटक बीजेपी का ट्वीट-भ्रष्ट और अपवित्र गठबंधन के युग की विदाई हुई