बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार रहेगी या जाएगी, इस पर कल विधानसभा में फैसला हो सकता है. सत्तारूढ़ दल को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों की दरकार है. इस बीच बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने एक विधायक से कहा है कि वे कुमारस्वामी सरकार को अपना समर्थन दें.


मायावती ने आज ट्वीट कर कहा, ''बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने कर्नाटक में अपने बीएसपी के विधायक को सीएम कुमारस्वामी की सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है.'' कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार से 18 विधायक समर्थन वापस ले चुके हैं. इन 18 विधायकों में से 16 कांग्रेस जेडीएस के हैं और दो निर्दलीय हैं. 16 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.





सोमवार को कुमारस्वामी विधानसभा में बहुमत परीक्षण का सामना कर सकते हैं. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को विश्वास मत प्रस्ताव पर हंगामे के बीच बहस हुई. लेकिन वोटिंग नहीं हुआ. राज्यपाल वजुभाई वाला ने दो बार पत्र लिखकर समयसीमा के भीतर वोटिंग के लिए कहा. कुमारस्वामी और कांग्रेस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रूख कर आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने उस वक्त विधानसभा की कार्यवाही में हस्तक्षेप किया, जब विश्वास मत पर चर्चा चल रही थी.


बीजेपी वोटिंग नहीं होने के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. यदि सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को भी इसे टालने की कोशिश करती है तो फिर सारी नजरें राज्यपाल के अगले कदम पर होंगी.


विश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया को सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा पूरा करने में की जा रही देर को बागी विधायकों को कांग्रेस-जद(एस) के मनाने की आखिरी पल तक की जा रही कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में कोशिशें की गई हैं लेकिन इसका कुछ ज्यादा लाभ अब तक नहीं मिल पाया है क्योंकि बागी विधायकों का दावा है कि उनमें से 13 एकजुट हैं और अपने इस्तीफे पर दृढ़ हैं तथा उनके लौटने का सवाल ही नहीं उठता है.


इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को भरोसा जताया कि ‘‘सोमवार’’ कुमारस्वामी नीत सरकार का आखिरी दिन होगा. येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि कल(सोमवार) कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा. ’’


कर्नाटक: कल हो सकता है कुमारस्वामी सरकार के भविष्य पर फैसला, सरकार बनाने की स्थिति में बीजेपी


येदियुरप्पा ने पहले ही दावा किया है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास महज 98 विधायक हैं और वह बहुमत खो चुका है. जबकि बीजेपी के पास 106 विधायक हैं और वह एक वैकल्पिक सरकार के गठन के लिए सहज स्थिति में है.


विधानसभा की मौजूदा स्थिति
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं. कांग्रेस 79, जेडीएस 37 और बीएसपी एक विधायक के साथ मिलकर सरकार चला रही है. बीजेपी के पास सूबे में 105 विधायक हैं. एक निर्दलीय और एक केपीजेपी के विधायक ने समर्थन देने का एलान किया है. कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों में 16 घटा दिए जाएं तो विधायकों की संख्या 101 हो जाती है. जो बहुमत साबित करने के लिए नाकाफी है.