Karnataka POCSO Against Lingayat Seer: कर्नाटक में दुष्कर्म के आरोपी लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू ( Shivamurthy Murugha Sharanaru) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. गुरुवार (13 अक्टूबर) को दो और नाबालिग पीड़ितों ने लिंगायत मठ के प्रभावशाली पुजारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोपी पुजारी शिवमूर्ति अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक बाल कल्याण समिति (CWC) के निर्देश के बाद मैसूरु शहर के नज़राबाद पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12 और 14 साल की उम्र की पीड़ित लड़कियों ने गुरुवार को मैसूरु में सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया और आरोपी पुजारी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई.
दो और लड़कियों ने लगाया पुजारी पर दुष्कर्म का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो नाबालिग लड़कियों की मां आरोपी पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू के नेतृत्व वाले मठ में काम करती थी. जानकारी के मुताबिक ये लड़कियां चित्रदुर्ग मठ की ओर से संचालित संचालित अक्कमहादेवी छात्रावास में रह रही थीं. उन्होंने एक एनजीओ से संपर्क किया था और बाद में मामला सीडब्ल्यूसी के सामने लाया गया था.
अब तक 6 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत
अब तक कुल छह नाबालिग लड़कियों ने लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. उधर, पुजारी को बचाने के लिए दबाव की बात से इनकार करते हुए गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि नए मामले की जांच शुरू हो गई है. कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है. पुलिस ने बताया कि शरणारू के अलावा ताजा प्राथमिकी में छह अन्य लोगों को नामजद किया गया है.
अभी जेल में है लिंगायत मठ का आरोपी पुजारी
इससे पहले दो अन्य लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में पुजारी फिलहाल जेल में है. गौरतलब है कि 38 वर्षीय एक महिला की शिकायत के बाद गुरुवार को मैसूरु के नज़राबाद थाने (Nazarbad Police Station) में ताजा मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उसकी दो बेटियों सहित 4 लड़कियों का शरणारू ने यौन उत्पीड़न किया था. शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू कर्नाटक के चित्रदुर्ग में जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र विद्यापीठ मठ के पुजारी हैं और कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत (Lingayat) नेताओं में से एक माने जाते हैं.
ये भी पढें:
GN Saibaba Case: जीएन साईबाबा की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाया स्टे