बेंगलुरू: विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक अध्यादेश लागू करने पर जोर देने के वास्ते रविवार को जनाग्रह सम्मेलन आयोजित किया. बेंगलुरू के अलावा मैसुरू, मांड्या, कोलार और हसन समेत राज्य के कई हिस्सों से हजारों वीएचपी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया. वीएचपी सदस्यों ने शहर के दूसरे हिस्सों से रैलियां भी निकाली.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वीएचपी के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने दावा किया कि हिंदू सुप्रीम कोर्ट में लंबित अयोध्या भूमि विवाद मामले के निस्तारण में अत्यधिक देरी को लेकर संयम खो रहे हैं.
मिलिंद ने कहा, "हिंदूओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सदियों से इंतजार किया है लेकिन कोर्ट ने मामले को स्थगित कर दिया. हम संस्थान का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम न्याय के लिए अनंतकाल तक इंतजार कर सकते हैं. बहुसंख्यक समुदाय धैर्य खो रहा है."
परांडे ने केंद्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और POK पाकिस्तान से जुड़ा है: फारुक अब्दुल्ला
AMU के छात्रों का आरोप-पहले बनाया चिकन, फिर उसी तेल से बनी पूरी-सब्जी छात्रों को खिलाई
तेलंगाना चुनाव: जानें क्या है सीएम केसीआर का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन
देखें वीडियो-