एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक: RSS नेता की हत्या के बाद बवाल, धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ और आगजनी
RSS नेता की हत्या के बाद हिन्दूवादी संगठनों के लोगों में गुस्सा है. इधर, इस घटना से नाराज बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया.
बैंगलोरु: कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के सिरसी में दो समुदायों के बीच झड़प की खबर है. विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने संघ कार्यकर्ता की हत्या पर आक्रोशित होकर विरोध-प्रदर्शन निकाला था, लेकिन उनकी पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की और मस्जिद के पीछे दुकानों में आग लगा दी.
उपद्रवियों ने बीच रास्ते में चल रहे बाइक सवार को उतार दिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया इलाके में तनाव को देखते हुए बारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण हैं.
संघ कार्यकर्ता परेश मेस्टा जो शहर के तुलसीनगर का निवासी था, कुछ दिनों से लापता था था लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को उसकी लाश शहर में झील के पीछे मिली थी. इससे हिन्दूवादी संगठनों के लोगों में गुस्सा है. इधर, इस घटना से नाराज बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया.
गांधी मूर्ति से राजभवन मार्च करने वाले बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल वैजूभाई वाला को युवा कार्यकर्ता परेश मेस्टा की हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने का निर्देश राज्य सरकार को देने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. इस मार्च की अगुवाई सांसद शोभा करांडलजे ने किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion