बैंगलोरु: कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के सिरसी में दो समुदायों के बीच झड़प की खबर है. विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने संघ कार्यकर्ता की हत्या पर आक्रोशित होकर विरोध-प्रदर्शन निकाला था, लेकिन उनकी पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की और मस्जिद के पीछे दुकानों में आग लगा दी.


उपद्रवियों ने बीच रास्ते में चल रहे बाइक सवार को उतार दिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया इलाके में तनाव को देखते हुए बारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण हैं.

संघ कार्यकर्ता परेश मेस्टा जो शहर के तुलसीनगर का निवासी था, कुछ दिनों से लापता था था लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को उसकी लाश शहर में झील के पीछे मिली थी. इससे हिन्दूवादी संगठनों के लोगों में गुस्सा है. इधर, इस घटना से नाराज बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया.



गांधी मूर्ति से राजभवन मार्च करने वाले बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल वैजूभाई वाला को युवा कार्यकर्ता परेश मेस्टा की हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने का निर्देश राज्य सरकार को देने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. इस मार्च की अगुवाई सांसद शोभा करांडलजे ने किया था.