कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 109 तालुकाओं की 2,709 पंचायतों के लिए मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि 20,728 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. हालांकि ज्यादातर स्थानों पर मतदान ने अभी तक गति नहीं पकड़ी है लेकिन मतदान अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि यह दोपहर तक स्पीड पकड़ लेगा और दिन के अंत तक अच्छा मतदान होगा.
कोरोना संक्रमित हुए मतदाता अंतिम घंटों में करेंगे मतदान
अधिकारियों के अनुसार, 39,378 सीटों के लिए 1,05,431 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि कुल 3,697 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. कोविड-19 महामारी के बीच चुनाव हो रहा है, और ऐसे में जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या संक्रमितों के प्राथमिक/द्वितीय संपर्क में आए हैं, वे मतदान के अंतिम घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन अनिवार्य
वहीं महामारी को देखते हुए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम को अनिवार्य किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर भी रखे गए हैं. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,000 तक सीमित कर दी गई है.
30 दिसंबर को होगी मतगणना
चुनाव के सुरक्षित संचालन के लिए लगभग 80,000 पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उनके अलावा, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. बता दें कि राज्य में 22 दिसंबर को पहले चरण में 117 तालुकाओं में 3,019 पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. वहीं मतगणना 30 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान, मौसम विभाग ने दी शराब से तौबा करने की सलाह