Karnataka: पीएम मोदी को 'भस्मासुर' बताने वाले कांग्रेस नेता ने अब क्या कहा?
Congress MP on PM Modi : पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने कहा कि मैं अपने बयान पर 100% कायम हूं. मुझे पीएम के रवैये से दिक्कत है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि मोदी भस्मासुर की तरह हैं.
Congress: कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई अपनी "भस्मासुर" टिप्पणी पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मोदी भस्मासुर की तरह हैं. बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी को रावण जैसा बताया था. इस पर मोदी ने जमकर जवाब दिया था और गांधी परिवार को घेरा भी था.
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने कहा कि मैं अपने बयान पर 100% कायम हूं. मुझे पीएम के रवैये से दिक्कत है. यहां तक कि सीटी रवि भी देशद्रोहियों के खिलाफ 'भस्मासुर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए मैंने वही कहा है, इसमें क्या समस्या है?
कांग्रेस नेता ने क्यों कहा भस्मासुर
उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह जो भी वादा करते है, वे सभी चीजें गायब हो जाती हैं. उन्होंने वादा किया था कि एक साल में दो करोड़ रोजगार दिए जाएंगे. अब तक आठ वर्षों में, उन्हें 16 करोड़ नौकरियां पैदा करनी चाहिए थीं, जबकि महामारी के दौरान हमने 13 करोड़ से अधिक नौकरियां खो दीं.
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता के इस बयान के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कहा कि केवल भ्रष्ट और देश-विरोधी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'भस्मासुर' के रूप में देखते हैं, लेकिन देश की जनता के लिए पीएम मोदी 'भगवान नारायण' हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को कहा था रावण
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रावण तक का जिक्र किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं. हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें. खरगे ने सवाल किया था कि तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव (विधानसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव (लोकसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं?
ये भी पढ़ें: MCD Election Results 2022: लोकसभा चुनाव के मुकाबले BJP को कितने कम वोट मिले? ये रहे आंकड़े