Karnataka Crime News: कर्नाटक के रामनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पति का कर्ज चुकाने के लिए अपने बच्चे के बेच दिया. जब महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटा गायब तो इस मामले का पर्दाफाश हुआ. पति ने पत्नी पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. महिला ने अपने 30 दिन के नवजात को 1.5 लाख रुपये में बचा. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के दो सहयोगियों और खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है.
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बच्चे को बचाकर मांड्या के बाल कल्याण गृह भेज दिया गया है. महिला के पति ने 7 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नवजात बेटा घर से गायब है और उसे अपनी पत्नी की मिलीभगत से कुछ गड़बड़ होने का संदेह है. दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं और उनके पांच बच्चे हैं. कम आमदनी की वजह से दंपत्ति को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
पहले भी कर चुकी थीं बच्चा बेचने की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुतबिक पिता ने पुलिस को बताया, "मेरे ऊपर 3 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है और मेरी पत्नी ने कुछ दिन पहले मुझे सुझाव दिया था कि हम अपने नवजात शिशु को किसी निःसंतान दंपत्ति को बेचकर कर्ज चुकाने के लिए पैसे ले सकते हैं, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और कहा कि उसे ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए."
नवजात के पिता ने पुलिस को बताया, "5 दिसंबर की शाम को मैं काम से घर लौटा तो पाया कि मेरा बेटा गायब है. जब मैंने पूछताछ की तो मेरी पत्नी ने बताया कि उसे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या है और उसने उसे एक रिश्तेदार के साथ डॉक्टर के पास भेजा है. इस बात पर विश्वास करके मैंने खाना खाया और सो गया. अगली सुबह मैं काम पर चला गया और रात को वापस लौटा, लेकिन मेरे बेटे का फिर से कोई पता नहीं चला और मेरी पत्नी ने वही बात दोहराई जो उसने पहले कही थी, लेकिन इस बार मुझे शक हुआ."
1.5 लाख रुपये में महिला ने बेचा बच्चा
शिकायतकर्ता ने बताया, "जब मुझे शक हुआ तो मैंने पत्नी से डॉक्टर या उस रिश्तेदार का नंबर मांगा जिसके पास मेरा बेटा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इससे हम दोनों में हाथापाई भी हुई." शिकायत के बाद महिला पुलिस बच्चे की मां से मिलने गईं. रिपोर्ट के मुताबिक एक जांच अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की थी कि बच्चा उसके रिश्तेदार के पास है." हालांकि इसके बाद महिला ने कबूल किया कि सने बेंगलुरू में एक अकेली महिला को 1.5 लाख रुपये में अपने बच्चे को बेच दिया.
ये भी पढ़ें : 'एक महीने में पूरी हो जाएगी सुनवाई', आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मर्डर के मामले पर बोला सुप्रीम कोर्ट