Karnataka News: कर्नाटक (Karnataka) के केरूर (Kerur) में हाल ही में हुई हिंसा (Violence) के दौरान दो भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए थे. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Congress leader Siddaramaiah) शुक्रवार को हिंसा के पीड़ितों के परिवार से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्हें एक पीड़ित परिवार से काफी विरोध का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया शुक्रवार को कर्नाटक के बागलकोट में केरूर हिंसा पीड़ितों का हाल जानने उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक पीड़ित परिवार को मदद के लिए राहत राशी के तौर पर दो लाख रुपए दिए. इसी दौरान पीड़ित मोहम्मद हनीफ की पत्नी को पैसे की गड्डियों को सिद्धारमैया की गाड़ी पर फेंकते देखा गया.
सिद्धारमैया को वापस लौटाए पैसे
सिद्धारमैया के वाहन पर नोटों की गड्डियां फेंकने वाली महिला का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह का मुआवजा या फिर सहानुभुती नहीं, बल्कि न्याय चाहिए. महिला का कहना है कि इनके परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. महिला ने कहा, 'मैं सिद्धारमैया या वोट मांगने आने वाले किसी भी व्यक्ति से हर दिन राहत की भीख नहीं मांग सकती.'
मुआवजा नहीं इंसाफ चाहिए
मोहम्मद हनीफ की पत्नी का कहना है कि 'घटना के बाद अब उनके पति को कम से कम एक साल तक बेड रेस्ट लेने की जरूरत है. ऐसे में उनके परिवार की देखभाल कौन करेगा. मेरा अुनरोध है कि मुझे न्याय दिया जाए, किसी तरह की मदद, मुआवजा या सहानुभूती नहीं चाहिए.'
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Congress Leader Siddaramaiah) के वाहन पर पैसे वापस फेंकने वाली मोहम्मद हनीफ (Mohammad Hanif) की पत्नी का कहना है कि शांति भंग करने और हिंसा (Violence) करने वाले बदमाशों को सजा मिलनी चाहिए और समाज में शांति कायम होनी चाहिए. बता दें कि बदामी तालुक के केरूर में छेड़खानी को लेकर 6 जुलाई को सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था. हिंसा में दो भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने जांच करते हुए घटना के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bullet Train Project: CM एकनाथ शिंदे का 'बुलेट ट्रेन' को ग्रीन सिग्नल, फास्ट ट्रैक मोड में होगा प्रोजेक्ट पर काम