कर्नाटक: देश में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला कर्नाटक के कलबुर्गी से सामने आया है, जहां 76 साल के एक व्यक्ति ने कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गवां दी. जिसके बाद हरकत में आते हुए तुरंत ही कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने राज्य के सभी सार्वजनिक जगहों को बंद करने का एलान किया है. वहीं, कलबुर्गी पूरी तरह से अलर्ट पर है.


राज्य भर में मॉल, स्कूल, शॉपिंग प्लेसेस, थियेटर्स सब बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को कर्नाटक के हेल्थ डिपार्टमेंट ने यह पुष्टि की कि देश में कॉरोना वायरस से मौत का पहला मामला कर्नाटक के कलबुर्गी से है, जहां 76 वर्ष के व्यक्ति की कारोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हुई.


यह व्यक्ति फरवरी 29 को सऊदी से लौटा था. वह पहले हैदराबाद पहुंचा और फिर वहां से कल्बूर्गी आया था. उन्हें 5 मार्च को कलबुर्गी के एक प्राइवेट अस्पताल के आउट पेशंट डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया था. बाद में उन्हें कलबुर्गी के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. लेकिन उस व्यक्ति का परिवार उसे किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना चाहता था या किसी दूसरे शहर ले जाना चाहता था.


बाद में उसे हैदराबाद के केयर अस्पताल में ले जाया गया. तेलंगाना सरकार ने यह भी बताया कि इस व्यक्ति को हैदराबाद के अस्पताल में भी ले जाया गया था. जहां व्यक्ति की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और यही कारण है कि वहां भी 36 लोगों की पहचान की गई है, जो कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए थे. व्यक्ति के सैंपल कलबुर्गी में टेस्टिंग के लिए 10 मार्च को लिए गए और बेंगलुरु लैब में कोरियर द्वारा भेजे गए. गुरुवार की सुबह सैंपल बेंगलुरु पहुंचे, जहां रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए.


इस मामले के सामने आने के बाद कलबुर्गी में अलर्ट है, वहीं जो शख्स इस व्यक्ति के संपर्क में आए, उनकी पहचान कर उन्हें अलग जगह पर रखा गया है और तमाम टेस्ट किए जा रहे हैं.


अब तक कर्नाटक सरकार ने राज्य में पांच पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि की है. बेंगलुरु के डेल कंपनी का कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उसकी पत्नी और 13 साल की बेटी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. डेल का कर्मचारी हाल ही में अमेरिका के ऑस्टिन से लौटा था. एक और आईटी कर्मी जो हाल ही में अमेरिका से लौटा, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. गुरुवार को एक और आईटी कर्मचारी जो कि दुबई होते हुए ग्रीस से लौटा वह भी पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल सरकार उन सभी की पहचान कर रही है, जो इनके संपर्क में आए.


महाराष्ट्र: नाकाबंदी लगाकर पुलिस ने शख्स को पकड़ा, कोरोना वायरस पीड़ित संदिग्ध समझकर बस यात्रियों ने की थी शिकायत 


दिल्ली हिंसा: डीसीपी अमित शर्मा और उनकी टीम पर हमले के मामले में SIT ने 6 महिलाओं की पहचान की