नई दिल्ली: 2014 में शुरू हुई मोदी लहर देश में अब तक कायम है. आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी इस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर है लेकिन कांग्रेस और जेडीएस से काफी आगे निकल चुकी है. इस जीत के बाद भी बीजेपी के लिए एक चिंता की खबर है. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से पिछड़ गई है. जी हां! आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस से लगभग 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनने के बाद भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से पीछे है.
कांग्रेस से यहां पीछे है बीजेपी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 72 सीटों पर बढ़त बनना वाली कांग्रेस का राज्य में वोट शेयर 37.9% है, वहीं बीजेपी 107 सीटों पर आगे तो है लेकिन वोट शेयर के मामले में 36.4% पर सिमट गई है. ये आंकड़े बीजेपी की कर्नाटक में बड़ी जीत को फीका करने के लिए पर्याप्त हैं. जेडीएस का राज्य में वोट शेयर 18.1% है वहीं इसके खाते में 41 सीटें जा रही है.
सत्ता के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान
कर्नाटक चुनाव नतीजों में नाटकीय अंदाज़ में बहुमत का पेंच फंस जाने के बाद कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने का मन बना लिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सीएम के तौर पर कबूल करने को तैयार है. जेडीएस के समर्थन को लेकर सोनिया गांधी सक्रिय हैं और वो खुद चाहती है कि पार्टी जेडीएस का समर्थन करे. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत बेंगलुरू में पहले से मौजूद हैं.
दोपहर 3 बजे के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 72, जेडीएस 41 और बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है. आपको बता दें कि कर्नाटक में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है राज्य में कुल 224 सीटें हैं जिसमें से 222 पर चुनाव किए गए हैं. दो सीटों पर किन्ही कारणों से अभी मतदान नहीं हो सका है.