(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक: सामने आए कोरोना के 397 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
कर्नाटक में बुधवार को 397 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की तादाद 10 हजार पार कर गई.
बेंगलुरू: कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार चले गये हैं. राज्य में बुधवार को 397 नए मामलों की पुष्टि हुई और 14 मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है. इसके अलावा दिन में 149 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई.
कर्नाटक में संख्या 10 हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 24 जून शाम तक कोरोना वायरस के कुल मामले 10 हजार 118 हो गए हैं. इनमें से 164 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6 हजार 151 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण का इलाज करा रहे 3 हजार 799 मरीजों में से 3 हजार 687 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 112 मरीज आईसीयू में दाखिल हैं. 24 जून की शाम तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 14 मृतकों में 10 पुरुष और चार महिलाएं हैं. दो मृतकों को छोड़ कर सभी 50 साल से ज्यादा उम्र के मरीज थे.
बुधवार को कोरोना के 397 आए नए मामले
बुलेटिन में आगे बताया गया, "397 नए मामलों में से 75 अन्य राज्यों से लौटनेवाले प्रवासियों के रहे हैं जबकि आठ अन्य देशों से वापस आनेवाले यात्रियों के रहे हैं. बुलेटिन में अबतक होनेवाले नमूनों की जांच के बारे में भी सूचना दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अबतक कुल 5 लाख 39 हजार 247 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 12 हजार 709 नमूनों की जांच बुधवार को की गई है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि जांच किए नमूनों से कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.
मुंबई: मलाड इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 70 मरीज 'लापता'
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आज मानसून दे सकता है दस्तक: आईएमडी