गुरूग्राम: फिल्म 'पद्मावत' पर संग्राम थम नहीं रहा है. रिलीज से एक दिन पहले आज कई जगहों पर हिंसा और आगजनी हुई. सबसे विचलित करने वाली तस्वीरें हरियाणा के गुरुग्राम से आई हैं. यहां प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया.


गुरूग्राम में एक नामी स्कूल के 20-25 छात्र बाल-बाल बच गए जब 'पद्मावत' फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने उनकी बस पर हमला कर दिया. जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा.

ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने बस पर पथराव किया. गुरूग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली बस के कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा था.

कुमार ने यह भी बताया कि बस के कुछ शीशे चटक गए हैं. घटना से खौफजदा बच्चों ने मदद के लिए पुकार लगाई. सौभाग्य से हमले में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ है.

देखें वीडियो