दिल्ली: राजधानी के धौला कूआं के पास रिज रोड से गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी ने स्पेशल सेल को अपनी पूछताछ में बताया है कि उसे करोल बाग के भीड़भाड़ वाले इलाके में बम धमाके करने का आदेश दिया गया था.
गिरफ्तार आतंकी मुस्तकिम के पास से पुलिस ने दो कूकर में 15 किलो विस्फोटक के साथ IED लगाकर तैयार 2 बम बरामद किए थे. जिन्हें एनएसजी की मदद से निष्क्रिय किया गया था. सूत्रों के मुताबिक ये बम पूरी तरह तैयार बम थे जिनमें सिर्फ टाइमर को ऑन करना था. एबीपी न्यूज़ ने पहले भी बताया था कि मुस्तकिम को सीमा पार से लगातार इंस्ट्रक्शन मिल रहे थे, और उसको गाजियाबाद से बाइक उठाने के बाद अगली लोकेशन करोल बाग की मिली थी.
सीमा पार आईएसआईएस हैंडलर फ़ोन पर मुस्तकिम को दे रहा था "गूगल लोकेशन" और चैट एप्लीकेशन के जरिये निर्देश दे रहा था. बताया जा रहा है कि पूछताछ में बड़े खुलासे हुए है. मुस्तकिम से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल को पता चला है कि मुस्तकिम को गूगल लोकेशन भेजी जा रही थी और साथ ही चैट एप्लीकेशन के जरिये निर्देश मिल रहे थे. मुस्तकिम जिस मोटर साईकल पर सवार था उसके लिए उसे "गूगल लोकेशन" भेजी गई थी. मुस्तकिम जब लोकेशन पर पहुंचा तो उसे मोटरसाइकिल खड़ी मिली. जिसमे चाबी भी लगी थी.
मुस्तकिम को अगली गूगल लोकेशन करोल बाग की मिली थी. वो रिज रोड के रास्ते करोल बाग जा रहा था. तब स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम बलरामपुर से निकलने के बाद लखनऊ गया था. वहां पर गूगल लोकेशन मिलने के बाद वो गाजियाबाद के लिए निकला था. जहां से उसने मोटरसायकिल उठाई थी.
मुस्तकिम के घर से जिस तरह 2 फिदायिन जैकेट और 1 बेल्ट मिली है, उससे स्पेशल सेल को शक है कि मुस्तकिम के अलावा दो और फिदायिन हमलावर तैयार किये गए थे. जिन्हें मुस्तकिम ने तैयार किया था या फिर सीमा पार से कुछ होना था. इसकीं जांच में पुलिस लगी है.
यह भी पढ़ें.
पहली तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा -23.9 फीसदी रहा
अवमानना मामला: प्रशांत भूषण बोले- अदा करूंगा जुर्माने की एक रुपये की रकम