'सामाजिक न्याय...', कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश, तेजस्वी और अखिलेश यादव ने क्या कहा?
Karpoori Thakur Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. वहीं सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इसकी पहले से मांग कर रहे थे.
Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने खुशी जताई. सभी विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमने इसकी मांग पहले ही कई बार की थी.
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है.''
उन्होंने आगे कहा, ''पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.''
मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी… pic.twitter.com/hRkhAjfNH3
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
नीतीश कुमार क्या बोले?
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है.
उन्होंने आगे कहा, ''स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद,''
पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024
योगी आदित्यनाथ क्या बोले?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है.
उन्होंने आगे कहा, ''सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देशवासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.''
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2024
सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के…
लालू यादव ने क्या कहा?
पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा, ''मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था. हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी, लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया. डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा.''
मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था। हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा #बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया। डर ही सही… pic.twitter.com/aWLctAMKuX
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 23, 2024
तेजस्वी यादव क्या बोले?
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने प्रधानमंत्री के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर देश के किसी भी पीएम के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की मांग रखी थी.''
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की माँग रखी थी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2024
pic.twitter.com/kRsDCzkOFM
पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा, ''बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. ये घोषणा तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलन कर्मियों हम जैसे कार्यकर्ताओं की जीत है.''
उन्होंने आगे कहा, ''लालू यादव, नीतीश कुमार और मुलायम सिंह यादव जैसे अनेकों समाजवादी प्रहरियों ने पूर्व से ही इस आंदोलन को जीवंत रखा और आज उनकी जीत हुई.''
जीतन राम मांझी क्या बोले?
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ''13 अप्रैल को मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने को कहा तो गृह मंत्री ने कहा था कि आप भरोसा रखिए. दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा. आज यह साबित हो गया कि मोदी की गारंटी मतलब क्या होता है. धन्यवाद अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी आप हैं तो भरोसा है.''
पिछड़ों के लाल को तो भारत रत्न मिल गया अब दशरथ मांझी जी और डॉ श्री कृष्ण सिंह जी की बारी है.
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 23, 2024
“मांझी द मांउंटेनमैन से मांझी द भारत रत्न”
“श्री बाबू बिहार के शिल्पीकार से भारत के रत्न”
मोदी है तो भरोसा है,
मोदी है तो गारंटी है.@AmitShah @narendramodi https://t.co/1enUgt8VhX
उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ों के लाल को तो भारत रत्न मिल गया अब दशरथ मांझी जी और डॉ श्री कृष्ण सिंह जी की बारी है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल सामाजिक न्याय के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. PDA की एकता फलीभूत हो रही है.''
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय’ के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2024
PDA की एकता फलीभूत हो रही है। #PDA_हराएगा_NDA pic.twitter.com/C4BjxfBXCv
चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर भारत रत्न देने की घोषणा करने पर देश के पीएम का आभार व्यक्त करता हूं. जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मान-सम्मान दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना समस्त बिहारवासियों का सम्मान है.
‘सामाजिक न्याय’ के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100 वीं जयंती के अवसर पर भारत रत्न देने की घोषणा करने पर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 23, 2024
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मान-सम्मान दिलाने… pic.twitter.com/TpncR9rWA9
कांग्रेस क्या बोली?
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ''कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का हम स्वागत करते हैं, लेकिन ये घोषणा पीएम मोदी और बीजेपी ने चुनाव के समय की है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव सहित अन्य विपक्षी नेता जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस मांग को दबाने के लिए यह कदम उठाया गया है.''
VIDEO | “We welcome the announcement that Karpoori Thakur has been honoured with the Bharat Ratna. This announcement has been made at a time when elections are around the corner and opposition party leaders such as Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, Lalu Prasad and MK Stalin are… pic.twitter.com/5bgn8Q9RWF
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2024
दो बार रहे बिहार के मुख्यमंत्री
दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर का नाम मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए चुना गया है. जननायक के रूप में मशहूर ठाकुर पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे जो दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Bharat Ratna Award: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा