नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने करतारपुर जाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे. पंजाब सरकार के सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह और अमरिंदर सिंह कॉरिडोर के जरिए गुरुद्वारे तक जाएंगे, मत्था टेक वापस आएंगे. इसे पाकिस्तान की यात्रा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.


अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मेरे जाने का सवाल ही नहीं उठता है और लगता है कि डॉ मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे.''





गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद ने करतारपुर कॉरिडर के लॉन्च के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देने की बात कही थी. बता दें कि मनमोहन सिंह का जन्म गाह गांव में हुआ था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद गाह गांव पाकिस्तान में चला गया. 10 साल पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह कभी पाकिस्तान नहीं गए.


नवंबर में शुरू होगा करतारपुर कॉरिडर


पिछले साल इमरान खान ने पीएम की शपथ लेने के बाद भारतीयों के लिए करतारपुर कॉरिडर खोलने की बात कही थी. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नरवाल जिले में है जो कि भारत के गुरुदासपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. सिख श्रद्धालुओं के लिए इस गुरुद्वारे का खास महत्व है. करतारपुर कॉरिडर खुलने के बाद हर दिन 5000 श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा सकेंगे.


यह भी देखें