करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक के बीच 11 से 14 जुलाई के बीच हो सकती है बातचीत
करतारपुर कॉरिडोर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए काफी महत्व का प्रोजेक्ट है. अब इस कॉरिडोर पर बातचीत के लिए भारत ने पाकिस्तान को नई तारीख का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले पीएम मोदी ने इस कॉरिडोर को जल्द शुरू करने की मांग की थी.
नई दिल्ली: भारत ने करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान को नये दौर की बातचीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारत करतारपुर परियोजना पर पाकिस्तान को उसके द्वारा नियुक्त समिति में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की उपस्थिति पर अपनी गहरी चिंताओं से पहले ही अवगत करा चुका है. भारत ने परियोजना से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण भी मांगा था.
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए नई तारीखों का प्रस्ताव किया है, इसपर घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने हामी भरी. क्या बातचीत की प्रक्रिया में रुकावट बने पूर्ववर्ती मुद्दों को सुलझा लिया गया है, इस पर सूत्र ने कहा कि,''हां, यह कॉरिडोर के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.''
सूत्रों ने कहा कि बातचीत के लिए 11-14 जुलाई प्रस्तावित तिथियां हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बधाई संदेश के जवाब में 12 जून को भेजे एक पत्र में करतारपुर गलियारे को जल्द शुरू करने को कहा था.
IndVsEng: जीत के साथ भारत चाहेगा सेमीफाइनल में प्रवेश, मेजबान की नजर टूर्नामेंट में बने रहने की
अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार आज 'मन की बात' करेंगे PM मोदी