चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर जाने की इजाजत के लिए विदेश मंत्रालय को तीसरी बार चिट्ठी भेजी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तीसरी चिट्ठी का जवाब नहीं मिला तो भी वे पाकिस्तान जाएंगे. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जो प्रकिया का पालन करेगा वही पाकिस्तान जा पाएगा.
क्यों अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कांग्रेस ने बुलाई वर्किंग कमिटी की बैठक?
विदेश मंत्रालय से अभी तक इजाजत नहीं मिलने पर सिद्धू के तीखे तेवर जाहिर किए. सिद्धू ने कहा कि उनकी चिट्ठियों का अभी कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने लिखा कि अगर मुझे इजाजत नहीं देना चाहते तो नहीं जाऊंगा लेकिन अगर इस पत्र का भी जवाब नहीं आया तो एक सच्चे सिख की तरह वीजा लेकर करतारपुर साहिब माथा टेकने जाऊंगा, जैसे जत्थे में सिख जाते हैं.
सेना ने किया सावधान: कुछ इस तरह भारतीय जवानों को फंसाने की कोशिश में हैं पाकिस्तानी जासूस
सिद्धू ने लिखा, “मैं साफ तौर पर कहता हूं कि यदि सरकार को कोई आपत्ति है और वह अनुमति नहीं देती तो मैं कानून का पालन करते हुए नहीं जाऊंगा. लेकिन यदि आप मेरे तीसरे पत्र का जवाब नहीं देते तो मैं लाखों सिख श्रद्धालुओं की तरह वीजा के लिए योग्य पाए जाने पर पाकिस्तान जाऊंगा.” नौ नवंबर को गलियारे के उद्घाटन में सम्मिलित होने की अनुमति मांगने के लिए सिद्धू की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा गया यह तीसरा पत्र है.
यह भी देखें