Sidhu On BJP: पाक PM इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर विवाद, सिद्धू बोले- हमारे और उनके PM की वजह से...
Navjot Singh Sidhu Kartarpur Visit: पूरे मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दोनों हाथों से ताली बजती है. लोग छोटी छोटी बात पकड़ लेते हैं.
Navjot Singh Sidhu Kartarpur Visit: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया, जिसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया. बीजेपी ने सिद्धू पर जमकर हमला बोला. अब इस पूरे मामले पर सिद्धू ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों हाथों से ताली बजती है. लोग छोटी छोटी बात पकड़ लेते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "हमारे पीएम मोदी जी (नरेंद्र मोदी) और उनके पीएम इमरान खान साहब की वजह से आज संगत वहां जाकर दर्शन कर पा रही है. मैं पिछली बार भी जब गया था, तो लोग छोटी छोटी बात पकड़ लेते हैं. मैं उस बात को आगे बढ़ाने लग गया हूं. मैं बड़े मुद्दे की बात करता हूं. आज उम्मीद करता हूं पंजाब की जिंदगी बदलनी है तो क्यों हमारा सामान 2100 किलोमीटर जाए? 12 किलोमीटर क्यों नहीं?"
सिद्धू ने की व्यापार शुरू करने की वकालत
सिद्धू ने पाकिस्तान और भारत के बीच फिर से व्यापार शुरू करने की वकालत की. उन्होंने कहा, " वर्ल्ड वॉर की तबाही से यूरोप ने सबक लिया. मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं. पंजाब की किस्मत बदलनी है, तो बड़े फैसले लेने होंगे. आर्थिक खुशहाली आनी चाहिए. व्यापार के रास्ते खुलने चाहिए."
सिद्धू ने कहा कि हमारे कल्चर एक हैं. हमारी जुबान एक. हम एक तरह के कपड़े पहनते हैं. ये बात आगे बढ़नी चाहिए. मैं तो आज भी कहता हूं पिछली बार जब करतारपुर कॉरिडोर गया तो बोला की इसको खोल दो. उन्होंने कहा कि मैंने वहां भी कहा कि जो भी मंदिर है, उनको भी खोलो, जाने दो जत्थे, अपने बाप के दर पर क्यों नहीं जाने देते.
नवजोत सिद्धू ने कहा, "अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं, तो और कोई उपाय नहीं है. अगर ये होता है, तो पंजाब और देश तरक्की करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मेडिकल टूरिज्म होना चाहिए. भारत पाकिस्तान के बीच व्यापार शुरू होना चाहिए. ये सवाल जिंदगी बदलने का है. घुसपैठ हो सकती है, लेकिन हमारे जवान मुस्तैद हैं. ये मेरी अपील है कि व्यापार के लिए बॉर्डर को खोलना चाहिए. जब भारत पाकिस्तान का मैच होता है तो, हाथ मिलाये जाते हैं. ये सब लोग जोड़ने वाले हैं."
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बात को बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है. बीजेपी की जो मर्जी वो कहें मुझे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना.
सिद्धू ने क्या कहा है?
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना 'बड़े भाई' कहकर संबोधित किया. उन्होंने पाकिस्तान में करतारपुर परियोजना के सीईओ के साथ बातचीत के दौरान यह बयान दिया. वह पंजाब के कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए करतारपुर में थे. सिद्धू ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बहुत प्यार है. इसके बाद बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जाएं और पाक का गुणगान करें, ऐसा नहीं हो सकता. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता.'' उन्होंने कहा, ''आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है.''
संबित पात्रा ने आगे कहा, ''राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस का ये एक प्रकार का तरीका है. सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं. वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं. ये कोई इत्तेफाकन नहीं है.''
Farm Laws: MSP क्या होता है, इसको लेकर किसानों की सरकार से क्या मांगे हैं, समझिए