गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू
करतारपुर कॉरिडोर का काम शुरू हो गया गया है. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर और भारत के गुरदासपुर के मान गांव को जोड़ेगा.
नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरूआत आज गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से हो गई है. डेरा बाबा नानक में रोड बनाने के लिए काम शुरू हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बनने वाला यह कॉरिडोर सिख धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. निर्माण कार्य शुरू होने से सिखों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है. बता दें कि यह कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर और भारत के गुरदासपुर के मान गांव को जोड़ेगा.
पुलवामा हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तल्खी की वजह से काम में रुकावट आ रही थी. करतारपुर गलियारे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच 2 अप्रैल को होने वाली बातचीत मतभेदों के बाद टाल दी गई थी.
इसी बीच भारत ने यहां पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और करतारपुर कॉरिडोर परियोजना समिति में पाकिस्तान द्वारा एक खालिस्तानी अलगाववादी की मौजूदगी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. भारत ने पाकिस्तान से करतारपुर परियोजना को लेकर कई मुद्दों पर सफाई भी मांगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगे हैं.’’
यह भी देखें