Kartarpur Sahib Corridor Reopen: केंद्र सरकार ने कल यानी 17 नवबंर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इसका एलान किया. सरकार के इस फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है. साथ ही सीएम चन्नी ने एलान किया है कि वो पहले जत्थे के साथ पूरी कैबिनेट संग माथा टेकने करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाएंगे.


सीएम चन्नी ने क्या कहा ?


केंद्र सरकार के एलान  के बाद सीएम चन्नी ने ट्वीट किया, "गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले से उन लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होगी जो कोरोना की वजह से 'दर्शन दिदारे' से वंचित रह गए थे."


आपको बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. पिछले काफी समय से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग हो रही थी. इसको लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से नेताओं ने मुलाकात भी की थी.


अमरिंदर सिंह ने कही ये बात


फैसले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई. उन्होंने लिखा, "सही वक्त पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. इससे हजारों श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर पवित्र मंदिर में पूजा करने का मौका मिलेगा."


 






सिद्धू ने क्या कहा?


नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केंद्र के फैसले पर अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, "इस कदम का स्वागत करते हैं. अनंत संभावनाओं के कॉरिडोर का फिर से खुलना. नानक के नाम लेवाओं के लिए अमूल्य तोहफा है. सभी पर आशीर्वाद बरसे और ये कॉरिडोर हमेशा के लिए खुला रहे. सरबत दा भला."


 






अमित शाह ने क्या एलान किया ?


अमित शाह ने कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है. इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा. गृह मंत्री ने कहा कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.


Kartarpur Sahib Corridor Reopen: 17 नवंबर से दोबारा खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, अमित शाह ने कहा- बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को होगा फायदा


Purvanchal Expressway Launch: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मिली सौगात, PM मोदी ने कहा- पहले UP में था माफियावाद... जानें 10 बड़ी बातें