Kartarpur Sahib Corridor Reopen: आज से फिर खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर, मोदी सरकार ने दिया गुरु पर्व का तोहफा
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: कोरोना महामारी के चलते बंद करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज फिर से खुल जाएगा.
![Kartarpur Sahib Corridor Reopen: आज से फिर खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर, मोदी सरकार ने दिया गुरु पर्व का तोहफा Kartarpur Sahib Corridor will open again today Modi government gave the gift of Guru Parv Kartarpur Sahib Corridor Reopen: आज से फिर खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर, मोदी सरकार ने दिया गुरु पर्व का तोहफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/03100212/Kartarpur-Sahib-Gurdwara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: कोरोना महामारी के चलते बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज फिर से खोला जाना है. गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा था कि, मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोले जाने का फैसला लिया है. मोदी सरकार के इस निर्णय से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा.
वहीं एक और ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि, देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का पर्व मनाने को तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है मोदी सरकार के इस फैसले से देश भर में आनंद में बढ़ोत्तरी होगी.
लगातार हो रही थी खोले जाने की मांग
गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. हालांकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से पहले ही कॉरिडोर खोल दिया था. हाल हीं में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी गृह मंत्री से मुलाकात करके करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग की थी. यही नहीं शिरोमणि अकाली दल नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यही मांग की थी. नवजोत सिंह सिद्धू भी करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग उठाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
Ration At Doorstep Scheme: अब इस राज्य में घर बैठे मिलेगा राशन, 10 करोड़ लोगों को होगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)