Karti Chidambaram Money Laundering Case: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित चीनी वीजा मामले में ईडी के सामने पेश हुए. इस पेशी से पहले उन्होंने ईडी पर तंज कसते हुए कहा कि शायद ये लोग मुझे मिस करते हैं. उन्होंने कहा, "यह 20वीं बार है. मेरे खिलाफ तीन अलग-अलग कैटेगरी में केस हैं. पहली कैटेगरी को फर्जी कहा जाता है. दूसरी ज्यादा फर्जी और तीसरी सबसे ज्यादा फर्जी है. यह सबसे ज्यादा फर्जी मामला है, मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन है, अवश्य ही कोई चीनी भूत होगा." 


मेरे वकील ने जवाब दाखिल किया- कार्ति चिदंबरम


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले को बंद कर दिया है, लेकिन ईडी इसे फिर से इस केस को खोलकर पूछताछ करना चाहती है. मेरे वकील ने इस मामले में 100 पन्नों का जवाब दाखिल किया है, मैं उसे ही दोहराऊंगा. कीर्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब में एक बिजली परियोजना का काम पूरा करने के लिए चीन के 263 नागरिकों को अवैध रूप से वीजा देने के लिए 50 लाख रुपये लिए थे.


प्रोजेक्ट वीजा को लेकर चिदंबरम पर आरोप


इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि हाल ही में ईडी ने सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए एफआईआर को संज्ञान में लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. एफआईआर में आरोप लगाया गया कि प्रोजेक्ट वीजा एक विशेष सुविधा थी, जिसे 2010 में बिजली और इस्पात क्षेत्र के लिए पेश किया गया था, जिसके लिए गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन प्रोजेक्ट वीजा को फिर से जारी करने का कोई प्रावधान नहीं था.


बीते दिनों इस मामले को लेकर कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि उनके खिलाफ उत्पीड़न और साजिश के तहत यह मामला दर्ज किया गया. उनके माध्यम से उनके पिता पी चिदंबरम को निशाना बनाने का प्रयास है.


ये भी पढ़ें: यूट्यूबर काम्या जानी की जगन्नाथ मंदिर में एंट्री पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- 'किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए...'