VISA Scam Case: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) पर गिरफ्तारी का खतरा लगातार मंडरा रहा है. उनके करीबी एम भास्कर रमन को दो दिन पहले सीबीआई (CBI) गिरफ्तार कर चुकी है. अब सीबीआई कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर सकती है. ऐसे में कार्ति चिदंबरम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि सीबीआई कार्ति चिदंबरम के खिलाफ वीजा भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रही है.  


सीबीआई के मुताबिक कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम पर 50 लाख की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों का वीजा बनवाने का आरोप है. इसके पहले मंगलवार को सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की थी. इसी मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को 18 मई को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने भास्कर रमन को 4 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.


चीन से जुड़े मामले में कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने चिदंबरम के करीबी को देर रात चेन्नई से गिरफ्तार किया. इससे पहले लाखों रुपए लेकर वीजा बनवाने के मामले में सीबीआई ने कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले को लेकर सीबीआई कार्ति के करीबी भास्कर रमन से पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी हुई है. कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगियों पर चीन के नागरिकों को वीजा देने के एवज में लाखों रुपये की घूस लेने का आरोप है. 


ये है पूरा मामला?
दरअसल सीबीआई ने एक बिजली कंपनी के लिए 263 चीनी नागरिकों को वीजा देने में मदद करने के 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताय कि, कार्ति पर 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने का आरोप है. उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली और चेन्नई में चिदंबरम के घर समेत देश के कई शहरों में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.


यह भी पढ़ेंः


Buddhist Heritage Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में रखी बौद्ध विरासत केंद्र की नींव, देखें वीडियो 


JK Politics: उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला, कहा- 'जम्मू कश्मीर में जनता को न्याय दिलाने में नाकाम रही'