चेन्नई: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है. जैसे ही कार्ति चिदंबरम लंदन से लौटे, एयरपोर्ट पर ही चेन्नई में सीबीआई ने उन्हें पकड़ लिया. जांच एजेंसी ने पीटर और इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉंड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया है. कार्ति चिदंबरम पर काम कराने के बदले घूस लेने का आरोप है.





इससे पहले इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को गिरफ्तार किया गया था. बाद में दिल्ली की एक अदालत ने सीए को पांच दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था.


वहीं कुछ दिन पहले ईडी ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस डील में चल रही जांच के सिलसिले में छापे मारे थे. वहीं इस मामले में कार्ति अपने पिता पी चिदंबरम के गले की हड्डी भी बन सकते हैं, क्योंकि आरोप है कि वित्त मंत्री के तौर पर पी चिदबंरम ने ही दोनों बार प्राइवेट कंपनी को विदेशी निवेश की अनुमति दी थी.