India Gate and his Reopen Plan: पिछले दिनों ही इंडिया गेट के आसपास के सर्कल जिसे कर्तव्य पथ का नाम दिया गया है, को लोगों के लिए खोला था. यहां लोगों की आवाजाही भी बड़ी संख्या में शुरू हो गई है, लेकिन लोगों को यहां जरूरत के सामान की कमी महसूस होती है. इसे देखते हुए यहां वेंडर्स की व्यवस्था भी अब की जा रही है. इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को कहा कि ‘कर्तव्य पथ’ पर सामान की बिक्री के लिए निर्धारित 6 स्थानों पर आइसक्रीम की 90 ठेलियों और पानी की 30 ट्रॉली की जगह रहेगी.
कर्तव्य पथ पर 6 वेंडिंग जोन
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सेंट्रल विस्टा लॉन और इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर छह ‘वेंडिंग जोन’ हैं. उपाध्याय ने कहा, ‘‘हर वेंडिंग जोन में अधिकतम 15 आइसक्रीम ठेलियों और पांच पानी की ट्रॉली की अनुमति रहेगी. ऐसे में, छह जगहों पर कुल 120 ट्रॉली,- 90 आइसक्रीम ठेली और 30 पानी की ट्रॉली लगाई जा सकती हैं. ऐसा सामान बिक्री के बेहतर एवं प्रभावी प्रबंधन के मद्देनजर किया गया है’ ’उन्होंने कहा कि इस बाबत आदेश जारी किया जा चुका है. एनडीएमसी के आदेश में कहा गया कि आइसक्रीम ट्रॉली व्यापार लाइसेंस जारी किए गए हैं.
लाइसेंस वालों को ही एंट्री
एनडीएमसी के आदेश के अनुसार, जिन छह स्थानों पर इनके संचालन की अनुमति रहेगी, उनमें सी-हेक्सागोन रोड के दक्षिण और उत्तर, मान सिंह रोड के दक्षिण (दोनों तरफ), रफी अहमद रोड के दक्षिण और उत्तर शामिल हैं।मंगलवार को जारी आदेश में एनडीएमसी ने जिलाधिकारी से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कर्तव्य पथ पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं निगरानी के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती की जाए. उपाध्याय ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक वेंडिंग जोन में केवल लाइसेंस प्राप्त और निर्धारित संख्या में ही ट्रॉली संचालित हों.
ये भी पढ़ें