चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि को गले और फेफड़ों में संक्रमण होने की शिकायत के बाद गुरुवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि 93 साल के तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री को गुरुवार को देर रात कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


गुरुवार की रात 11:10 तक श्री करुणानिधि को उनके आवास गोपालपुरम से एक एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 92 साल के नेता के साथ उकने बेटे और डीएमके के कोषाध्यक्ष एम स्टालिन, बेटी एम कनिमोझी और कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे.


दवा से होने वाली एलर्जी के उपचार के बाद करीब एक सप्ताह पहले ही करूणानिधि को इसी अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इससे पहले 1 दिसंबर को श्री करुणानिधि को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.