भोपाल: बुधवार को करवा चौथ का त्योहार देशभर में मनाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधाना सिंह चौहान के साथ करवा चौथ मनाया. इस खास मौके की तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह अपने पति शिवराज सिंह को छलनी में देख रही हैं. तस्वीरों में दोनों एक साथ पूजा करते भी नजर आए.
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, "नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥ पावन पर्व 'करवा चौथ' की मेरी सभी बहनों को हार्दिक बधाई! मां करवा आपको अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद दें. सभी मनोकामनाएं पूरी करे. घर-आंगन और जीवन का हर क्षण मंगल से परिपूर्ण हो, शुभकामनाएं!"
बता दें करवा चौथ हर साल यह व्रत कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन पड़ता है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की दीर्घायु और उनके स्वस्थ्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत पति- पत्नी के विश्वास, समर्पण और प्रेम को मजबूत करने वाला माना जाता है.
चंद्रदेव को अर्घ्य देना और उनकी आराधना करना इस व्रत का एक महत्वपूर्ण भाग है. करवा चौथ के दिन सुबह से महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं.
रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद और पति के हाथों से पानी पीकर यह व्रत पूरा होता है. करवा चौथ के व्रत की रात चांद को महिलाएं छलनी में से चांद को देखती हैं और फिर उसी छलनी में से पति का चेहरा देखा जाता है .
यह भी पढ़ें:
Karwa Chauth 2020: कई शहरों में दिखा चांद, सुहागिनों ने खोला व्रत